PAK Vs Nz T-20 World Cup Live

 टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई है और ये पाकिस्तान है. बुधवार को सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम से होगा.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच (Photograph: Getty Pictures)



हाइलाइट्स

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट हराया

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान रहे जीत के हीरो

13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा फाइनल

पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उनकी सबसे भरोसेमंद जोड़ी यानी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने कमाल किया. पूरे टूर्नामेंट में दोनों संघर्ष करते रहे लेकिन सेमीफाइनल में कमाल कर दिया और शतकीय साझेदारी की. इसके बाद मैच में न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल रही. पाकिस्तान तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. न्यूजीेलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया.



5:04 PM (18 मिनट पहले)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का प्रदर्शन



• बनाम भारत- 4 विकेट से हार

• बनाम जिम्बाब्वे- 1 रन से हार

• बनाम नीदरलैंड्स- 6 विकेट से जीत

• बनाम साउथ अफ्रीका- 33 रनों से जीत

• बनाम बांग्लादेश- 5 विकेट से जीत

• बनाम न्यूजीलैंड- 7 विकेट से जीत (सेमीफाइनल)

• फाइनल- 13 नवंबर


4:58 PM (25 मिनट पहले)

बाबर-रिजवान के कमाल से जीत गया पाकिस्तान

Posted by :- Mohit Grover

सिडनी में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया, जब न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही थी तब ऐसा लगा कि यहां पिच काफी हरकत कर रही है और बल्लेबाजी मुश्किल है. लेकिन बाबर-रिजवान की जोड़ी ने ऐसी क्लास चलाई कि हर कोई हैरान हो गया. दोनों ही बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में फेल नज़र आए थे, लेकिन जहां टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने कमाल किया. दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में 105 रनों की साझेदारी की.


बाबर आजम ने इस मैच में 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली. आखिर में मोहम्मद हारिस ने 26 बॉल में 30 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया. पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ओवर में जाकर 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.


4:57 PM (25 मिनट पहले)

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. सिडनी में हुए मुकाबले में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से दमदार जीत हुई. यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है और अब उसकी नज़र अपने दूसरे खिताब पर होगी. गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल से तय हो जाएगा कि 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान किससे भिड़ेगा.


4:46 PM (37 मिनट पहले)

पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर गया है, बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 132 रन हो गया है, दो विकेट गिर चुके हैं.


4:26 PM (57 मिनट पहले)

बाबर आजम आउट, क्या पलटेगा मैच?

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है, कप्तान बाबर आजम 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 12.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 105/1 हो गया है, ऐसे में अब न्यूजीलैंड को यहां पर उम्मीद है कि मैच कुछ हदतक पलट सकता है.


4:15 PM (एक घंटा पहले)

बाबर आजम ने जमाई फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कमाल की पारी खेली है और इस वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. बाबर ने 38 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और फॉर्म में वापसी की. पूरे वर्ल्ड कप में बाबर आजम रनों के लिए तरस रहे थे, लेकिन अब जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह फुल फॉर्म में आ गए हैं.


4:01 PM (एक घंटा पहले)

बाबर-रिजवान के आगे सब फेल

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान के लिए बाबर-रिजवान की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. सिर्फ 8 ओवर में ही टीम का स्कोर 68 रन पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 153 रनों का टारगेट दिया है और अब जीत के लिए सिर्फ 85 रनों की जरूरत है.


3:50 PM (एक घंटा पहले)

बाबर-रिजवान ने मचाई तबाही

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तूफानी शुरुआत की है. पाकिस्तान का स्कोर पावरप्ले में ही 50 के पार चला गया है और अब न्यूजीलैंड दबाव में आता दिख रहा है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सिर्फ 153 का टारगेट दिया है.


3:39 PM (एक घंटा पहले)

पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हुई हो गई है और बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने सधी हुई श�

Post a Comment

Previous Post Next Post